गिरनार महा तीर्थ की भव्य भाव यात्रा सम्पन्न

Img 20230730 Wa0216

श्रद्धालुओ के इस भाव यात्रा में भाव जागे, रात्री भोजन त्याग करने का नियम लिया

कुक्षी – मधुकर विहार सेवा ग्रुप द्वारा एक सप्ताह से गिरनार महा तीर्थ की भव्य भाव यात्रा की तैयारी चल रही थी । जिसमे ग्रुप द्वारा कुक्षी नगर के आस पास के जैन समाज के श्री संघो को निमंत्रण दिया गया । नगर के जैन समाज के अलावा अन्य समाज को भी निमंत्रण दिया गया । शुक्रवार शाम को मधुकर विहार सेवा ग्रुप के सदस्यों व कल्याण मित्र मंडल द्वारा कुक्षी जैन समाज के प्रत्येक घर मे जाकर निमंत्रण किया गया ।

शनिवार को गिरनार महातीर्थ की भव्य भाव यात्रा में कुक्षी , सुसारी, लोहारी , सिंघाना, मनावर , बाग , टाण्डा, नानपुर व अन्य गांवों से करीब 800 से अधिक गिरनार प्रेमी पधारे । गिरनार मंडन श्री नेमिनाथ प्रभु की भव्य प्रतिमा स्वरूप फ़ोटो पर मधुकर विहार सेवा ग्रुप द्वारा धुप दिप प्रगटा कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई । भव्य भाव यात्रा गिरनार भक्ति युवा समिति बड़ोदरा गुजरात के सदस्यों द्वारा करवाई गई ।

गिरनार भक्ति युवा समिति के तपस्वी रत्न भाई मिहिर शाह जो पिछले 3 वर्षों से आयम्बिल की तपस्या में रत है और आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत के पालक है, ऐसे तपस्वी ने गिरनार महातीर्थ की भाव यात्रा के साथ गिरनार तीर्थ के इतिहास से हमे अवगत कराया । नेम रस के स्तवनो का सुमधुर गायन संगीतकार मेहुल जी शाह ने किया । गिरनार प्रेमी भाई वैभव जी नान्देचा रतलाम ने इस भव्य भाव यात्रा का मैनेजमेंट करवाया । गिरनार तीर्थ में नेमिनाथ प्रभु की प्रतिमा पिछली चोवीसी के तीसरे तीर्थंकर के समय से प्रतिष्ठित एवं देवलोक में पुजित है।

वर्तमान समय मे सर्वाधिक प्राचीन प्रतिमा के रूप में विध्यमान है । भाव यात्रा में मिहिर भाई ने अधिके से अधिक आयम्बिल करने का एवं नवकार मंत्र का जाप या लेखन करने का एवं रात्री भोजन का त्याग करने का महत्व समझाया व नियम दिया । मीडिया प्रभारी स्वस्तिक जैन ने बताया गिरनार भक्ति युवा समिति के सदस्यों का बहुमान मधुकर विहार सेवा ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया ।

IMG-20230730-WA0218

श्री नेमिनाथ प्रभु की भव्य रंगोली अमीषा अखिलेश चौधरी अन्य साथी बहनों ने बनाई । जिसमे गिरनार का शिखर नेमिनाथ प्रभु की प्रतिमा व शंख को रंगीली का आकार दिया गया है जो आकर्षण का क्रेंद्र रही व बहनों का बहुमान किया गया । कार्यक्रम का संचालन एवम आभार अश्विन जैन L. K. द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जैन श्री संघ व कल्याण मित्र मंडल का पूर्ण सहयोग रहा । जैन श्री संघ व बाहर से पधारे मेहमानो ने गिरनार भाव यात्रा के आयोजक मधुकर विहार सेवा ग्रुप की खूब खूब अनुमोदना की ।

IMG-20230730-WA0221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *